TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

टेनिस स्टार राफेल नडाल का बड़ा ऐलान, फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे, अगले साल संन्यास के संकेत

नई दिल्ली: स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने बड़ा ऐलान किया है। नडाल कहा है कि वह इस साल फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लेंगे। नडाल को कूल्हे की चोट परेशान कर रही है। 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल ने संकेत दिया कि 2024 पेशेवर टेनिस में उनका अंतिम साल हो सकता है। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 18, 2023 21:41
Share :
French Open Rafael Nadal

नई दिल्ली: स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने बड़ा ऐलान किया है। नडाल कहा है कि वह इस साल फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लेंगे। नडाल को कूल्हे की चोट परेशान कर रही है। 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल ने संकेत दिया कि 2024 पेशेवर टेनिस में उनका अंतिम साल हो सकता है।

रोलैंड गैरोस में खेलना नामुमकिन

नडाल 18 जनवरी से टेनिस से दूर हैं। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की थी कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में मोंटे-कार्लो मास्टर्स और मैड्रिड और रोम में होने वाले क्ले इवेंट्स से बाहर हो गए थे। नडाल ने कहा- चोट ठीक नहीं हुई है। मैंने पिच पर वापस आने के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन मेरे लिए रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) में खेलना नामुमकिन है। यह मुश्किल है, लेकिन मेरे शरीर ने फैसला कर लिया है। मैं अगले कुछ महीनों तक नहीं खेलूंगा क्योंकि पिछले कुछ महीनों के नतीजे निचले स्तर के रहे हैं।

महामारी के बाद टेनिस का ‘आनंद’ नहीं ले पाए

नडाल ने कहा कि भले ही उन्होंने हाल के कुछ वर्षों में सफलता हासिल की, लेकिन महामारी के बाद टेनिस का ‘आनंद’ नहीं ले पाए। स्पैनियार्ड ने 2024 सीजन में सभी प्रमुख टूर्नामेंटों में खेलने की इच्छा भी जताई, जिसमें जोर देकर कहा गया कि वह अगले साल अपना करियर समाप्त करना चाहते हैं।

पेशेवर टूर पर शायद 2024 आखिरी साल होगा

नडाल ने कहा- मैं लगातार खेलना चाहता हूं, लेकिन मुझे चोटें लगी हैं। इससे काफी मुश्किल हुई है। पिछले कुछ महीनों में मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की है। अब ठीक होने के लिए समय लेना चाहता हूं। मैं वापसी की तारीख नहीं दूंगा। जब मैं मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो जाऊंगा, तब वापसी करूंगा। डेविस कप में वापसी करना और 2024 की अच्छी शुरुआत करना हो सकता है, लेकिन पेशेवर टूर पर शायद 2024 मेरा आखिरी साल होगा। मेरा काम कोशिश करना और आनंद लेना है। साथ ही उन सभी टूर्नामेंटों को अलविदा कहना है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं।

First published on: May 18, 2023 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version