‘अन्ना और भैया एक ही हैं’, R अश्विन ने क्यों कहा-यह गलती सुधार लीजिए, देखें VIDEO
r ashwin said anna and bhaiya are the same
R Ashwin: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का रिजल्ट तीन दिन में ही निकल आया। मैच में आर अश्विन ने शानदार बॉलिंग की। अश्विन ने दोनों पारियों में 8 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन मैच के बाद अश्विन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अश्विन ने लिखा कि 'अन्ना और भैया एक ही हैं' जानिए उन्होंने यह बात क्यों कही।
अश्विन को अन्ना और भैया एक साथ बुलाया
दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम से किसी फैंस ने अश्विन को 'अश्विन अन्ना भैया' कहकर बुलाया। ऐसे में जब मैच खत्म हो गया तो अश्विन ने मजेदार अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि ''आज स्टेडियम में किसी ने मुझे अन्ना भैया कहा। अन्ना और भैया एक ही हैं (बड़े भाई)। मुझे मिले प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं लेकिन यह एक छोटा सुधार मदद करेगा।' बता दें कि आर अश्विन तमिलनाडू से आते हैं। जहां बड़े भैया को अन्ना कहा जाता है। ऐसे में कई लोग अश्विन को अश्विन अन्ना भी कहकर बुलाते हैं। नागपुर टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
और पढ़िए – इंडिया ने 2 घंटे में लिया 36 का बदला, पहले मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
अश्विन ने शेयर किया वीडियो
खास बात यह है कि मैच के बाद अश्विन ने दो ट्वीट किए, जिसमें पहले उन्होंने अन्ना वाली बात कही। जबकि एक और दूसरा ट्वीट उन्होंने रीट्वीट किया है, जिसमें एक वीडियो शेयर किया गया है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि अश्विन ने यह वीडियो जडेजा के लिए भी टेग किया है।
और पढ़िए – Shami की बूम-बूम यॉर्कर ने नाथन लायन के उड़ाए होश, जड़ से उखड़कर नाच गया लेग स्टंप, देखें वीडियो
अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले। इसके अलावा मैच में अश्विन ने 23 रनों की महतवपूर्ण पारी भी खेली। दूसरी पारी में अश्विन ने पहले ही ओवर में कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संभल ही नहीं पाए और एक बाद एक विकेट गंवाते गए। जिससे भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.