PSL 2023: वेस्टइंडीज के तूफानी आलराउंडर कायरन पोलार्ड हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। वह भले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में उनका बल्ला आग उगल रहा है। यूएई में खेले गए इंटरनेशनल टी20 लीग के बाद अब वह पाकिस्तान में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचा रहे हैं।
सोमवार यानी 13 फरवरी को मुल्तान में इस लीग का पहला मुकाबला खेला गया है, जिसमें मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं, मुकाबला बेहद रोचक हुआ और अंत में लाहौर की टीम ने 1 रन से शानदार और जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के लिए पोलार्ड ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया।
औरपढ़िए -PSL 2023: सूर्या बनने की कोशिश कर रहे थे David Miller, Haris Rauf ने उखाड़ डाला स्टंप, देखें video
पाकिस्तान सुपर लीग के तहत सोमवार को लीग का पहला मैच खेला गया है। इस मुकाबले में मुल्तान-सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं। मुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में मुल्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बना पाई। आखिरी एक गेंद पर 6 रन चाहिए थे, लेकिन चौका आया। इस तरह से मैच का नतीजा निकला।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें