PSL 2023: शतक पूरा करने के लिए टीम को भूल गए Babar Azam, पूर्व क्रिकेटर ने लाइव मैच में लगाई लताड़, देखें वीडियो
PSL 2023 Babar Azam Simon Dull
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार पारी खेली और पीएसएल 2023 का पहला शतक जड़ दिया। बाबर की इस तूफानी पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डल बाबर पर जमकर भड़क गए और उन पर मतलबी होने का आरोप लगा दिया।
बाबर आजम की इस हरकत पर भड़के पूर्व क्रिकेटर
दरअसल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और 52 गेंदों में वह 90 के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन आखिर 10 रन बनाने के लिए उन्होंने 8 गेंद का सामना किया। जिसे लेकर उनकी आलोचना की गई। मैच में नसीम शाह के 18वें ओवर में वे शतक से चार रन दूर थे ऐसे में उन्होंने एक आसान सा सिंगल नहीं लिया और गेंद डॉट जाने दी जिसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़कर शतक पूरा किया।
बाबर की इस हरकत पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्री कर रहे साइमन डल भड़क गए और बाबर को जमकर लताड़ लगाई। कमेंटरी के दौरान डल ने कहा, 'टीम को पहले रखने की बजाय... उनकी पारी कुछ धीमी पड़ गई है और यह सबकुछ यहां हो रहा है। बाउंड्री लगाने पर फोकस करने की बजाय बाबर की नजर शतक पर है। टीम में कई पावर हिटर आने बचे हैं। शतक शानदार होते हैं, स्टैट्स भी शानदार होते हैं, लेकिन हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए।'
और पढ़िए - IND vs AUS 4th Test, Day 1: पहले दिन कंगारू टीम ने 4 विकेट पर बनाए 255 रन…ख्वाजा का शतक…भारतीय गेंदबाज पस्त
मैच का लेखा-जोखा
वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने बाबर आजम की शतकीय पारी के चलते 240 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने जेसन रॉय की तूफानी पारी के चलते इसे 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस प्रकार कप्तान बाबर की पारी खराब चली गई।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.