PSL 2023: ‘छक्का हो तो ऐसा’, Sikandar Raza ने एक हाथ से मारा जबरदस्त SIX, देखें video
sikandar raza hit a huge six with one hand
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। लाहौर के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने तो मैच में एक छक्का एक हाथ से मारा। छक्का इतना तेज था कि गेंद दर्शकों के बीच जा गिरी।
सिकंदर रजा का जोरदार छक्का
सिकंदर रजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, ऐसे में उनके ऊपर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी। रजा ने भी आते ही जोरदार शॉट् लगाने शुरू किए। 17वां ओवर लेकर Shahnawaz Dahani की पांचवीं गेंद पर सिकंदर रजा ने जोरदार प्रहार किया। उन्होंने जब शॉट् खेला तो उनका एक हाथ बल्ले से छूट गया। लेकिन शॉट् में इतना दम था कि गेंद स्टेडियम में जा घुसी।
और पढ़िए -PSL 2023: चटाक…Ihsanullah ने खतरनाक गेंद से उड़ा दी गिल्लियां, चारों खाने चित हुए Kamran Ghulam
Shahnawaz Dahani ने शॉट् गेंद डाली, लेकिन सिकंदर रजा पहले से ही तैयार थे। ऐसे में उन्होंने खुद को सीधा करते हुए तेज शॉट् मारा। इस छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात यह उनकी बैटिंग के दम पर टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया।
और पढ़िए -PSL 2023: सूर्या बनने की कोशिश कर रहे थे David Miller, Haris Rauf ने उखाड़ डाला स्टंप, देखें video
सिकंदर रजा ने खेली असरदार पारी
सिकंदर ने 14 गेंदों में 19 रनों की छोटी लेकिन असरदार पारी खेली। रजा ने एक जोरदार छक्का और शानदार चौका लगाया। सिकंदर रजा पाकिस्तान सुपर लगी में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे हैं। बता दें कि पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स 1 रन से जीत मिली।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.