TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

PSL 2023: 13 गेंदों में ठोके 64 रन, कराची में मचाया कोहराम, 6 छक्के-7 चौके, देखें video

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्‍स और पेशावर जाल्‍मी के बीच हुए मैच में जमकर रन बरसे। पेशावर जाल्‍मी की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने तो कोहराम मचा दिया। इस बल्लेबाज ने महज 13 गेंदों में 64 रन बना दिए। उनकी बल्लेबाजी देखकर बाबर आजम भी खुश हो गए। […]

tom kohler 64 runs in 13 balls 6 sixes 7 fours
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्‍स और पेशावर जाल्‍मी के बीच हुए मैच में जमकर रन बरसे। पेशावर जाल्‍मी की तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने तो कोहराम मचा दिया। इस बल्लेबाज ने महज 13 गेंदों में 64 रन बना दिए। उनकी बल्लेबाजी देखकर बाबर आजम भी खुश हो गए।

Tom Kohler मचाई तबाही

कराची के नेशनल स्‍टेडियम पेशावर जाल्‍मी के बल्लेबाज Tom Kohler ने कराची किंग्‍स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। हमला भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि ताबड़तोड़ हमला। जिससे पेशावर जाल्‍मी ने पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। जिसे कराची की टीम पार नहीं कर पाई। Tom Kohler 92 रनों की शानदार पारी खेली। और पढ़िए रविचंद्रन अश्विन ने लगाई लंबी छलांग, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने से मात्र एक कदम दूर

Kohler ने लगाए 6 छक्के-7 चौके

पेशावर जाल्‍मी के दो विकेट जल्द गिर गए। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Tom Kohler ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर कराची किंग्स के गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया। उन्होंने पारी में 7 चौके और 6 जबरदस्त छक्के लगाए। यानि कोहलर ने महज 13 गेंदों में ही 64 रन बना दिए। उन्होंने 50 गेदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपना शतक बनाने से महज 8 रन दूर रह गए। लेकिन उन्होंने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। और पढ़िए 41 साल के शोएब मलिक ने मारा BANG छक्का, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें video

बाबर-Kohler की शानदार पारी

शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद पेशावर जाल्‍मी की टीम दवाब में नजर आ रही थी। लेकिन बाबर आजम और टोम कोलहर ने मिलकर शानदार पारियां खेली। कप्तान बाबर ने 68 और टोम कोलहर ने 92 रन बनाए। जिससे पेशावर जाल्‍मी ने 199 रनों का शानदार स्कोर कराची किंग्स के सामने रखा। हालांकि कराची की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी हुई। लेकिन कराची की टीम 197 रन ही बना पाई। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.