नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे इसमें रोमांच और बढ़ता जा रहा है। बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला कुछ ऐसा ही रहा, जहां आखिरी ओवर में सांसें थमा देने वाला नजारा देखा गया। किंग्स के कप्तान इमाद वसीम की शानदार पारी के बावजूद टीम को दूसरे छोर से विकेट गिरने के बाद महज 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा।
कुर्सी को लात दे मारी
वह टीम की हार से इस तरह बौखला गए कि स्टेंड्स में बैठे बैठे सामने रखी कुर्सी को लात दे मारी। अकरम का ये वीडियो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है। नेटिजंस ने इस पर जमकर मजे ले लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, “मुल्तान की जीत और कराची की भव्यता पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया। वाह क्या खेल है!" एक अन्य ने कहा, "शायद ही आपने वसीम अकरम को इतने गुस्से में देखा होगा, कराची किंग्स ने थ्रिलर हारने के बाद कुर्सियों को लात मार दी।"
औरपढ़िए – क्या भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? नॉकआउट में टीम इंडिया को दिखाना होगा दमऔरपढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
वहीं कई ने मीम्स शेयर किए। एक यूजर ने भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार के मशहूर मीम टेम्पलेट को शेयर करते हुए लिखा, "बाबर आजम को मैच विनर्स से रिप्लेस करने के बाद वसीम अकरम।"
पूरे मैच में क्या हुआ?
मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन ठोके। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंदों में 110 रन की आतिशी पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की ओर से ओपनर जेम्स विंस ने तबाही मचाते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके, लेकिन वे 34 गेंदों में 7 चौके, 6 छक्के जड़कर 75 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद कप्तान इमाद वसीम ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों में 5 छक्के ठोक 46 रन जड़कर मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर में अच्छे खासे रन बनाने के बाद दूसरे छोर पर आउट हुए बेन कटिंग के बाद इमाद को स्ट्राइक नहीं मिल सकी और वह ये मैच 3 रनों से हार गई।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें