TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

PSL 2023: बाप रे…मोहम्मद आमिर ने यॉर्कर से काटा बवाल, पहले ही ओवर में चटका डाले 2 विकेट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में एक के बाद एक रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। बुधवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर से इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। आमिर ने पहले ही ओवर […]

PSL PZ vs KK Mohammad Amir
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में एक के बाद एक रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। बुधवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर से इतनी खतरनाक गेंदबाजी की कि दुनिया दंग रह गई। आमिर ने पहले ही ओवर में पेशावर जाल्मी के दो बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन भेज दिया।

आमिर ने आते ही कहर बरपाया

आमिर ने आते ही कहर बरपाया और पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस का शिकार कर दिया। आमिर की तूफानी यॉर्कर ने हैरिस को बड़ा झटका दिया। उनकी इस गेंद ने जैसे ही टप्पा खाया ये बुलेट की रफ्तार से अंदर की ओर घुसी चली गई। इससे पहले कि हैरिस इस गेंद को समझ पाने की कोशिश भी करते, खतरनाक बॉल ने उनके होश ही उड़ा डाले। हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया, लेकिन रिव्यू में नजर आया कि बॉल पैड से नहीं टकराती तो लेग स्टंप उड़ा देती। आखिरकार हैरिस को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िएIND vs AUS: Lyon ने ऐसे किया Jadeja का शिकार, हिलने का मौका तक नहीं मिला, देखें VIDEO

बाबर आजम को भी डक पर भेजा पवेलियन

पहली ही गेंद पर हैरिस को डक पर पवेलियन भेज चुके आमिर अब और खतरनाक बन गए। उनका नया शिकार तैयार खड़ा था। आमिर ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, सामने खड़े जाल्मी के कप्तान बाबर आजम बुरी तरह बीट हुए और बॉल उनके पैड्स से जाकर टकरा गई। आखिरकार बाबर को भी डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। पहले ही ओवर में दो खिलाड़ियों को आउट कर चुके आमिर के तेवर बदल गए। जैसे ही वे अगले ओवर में वापस आए उन्होंने दूसरी ही बॉल पर सैम अयूब को तैयब ताहिर के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आमिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले 2 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए। और पढ़िएIND vs AUS: Shreyas Iyer का काउंटर अटैक, रूम बनाकर ठोका खतरनाक छक्का, देखें video गौरतलब है कि पीएसएल की शुरुआत के एक मैच में आमिर ने बाबर आजम से बदतमीजी की थी। उन्होंने एग्रेशन में बाबर की ओर बॉल फेंक दी थी। हालांकि इसके बाद बाबर ने कहा था कि खिलाड़ियों को अपने आप पर काबू करना चाहिए। और पढ़िए खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.