PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के तहत आज 14वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान की टीमें आमने-सामने हैं। पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने 167 रन बनाए हैं, इस सम्मानजन स्कोर का मुल्तान सुल्तान की टीम पीछा कर रही है।
मुल्तान सुल्तान और पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे 20 साल के Ihsanullah एक बार फिर कमाल की बॉलिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं। उन्होंने कराची किंग्स के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।
औरपढ़िए -IND vs AUS: इंदौर में क्या Virat Kohli खत्म करेंगे शतकों का सूखा? आंकड़े देख आप ही हो जाएंगे हैरान
Ihsanullah ने किया मैथ्यू वेड का शिकार
दरअसल, मुल्तान सुल्तान के लिए तेज गेंदबाज Ihsanullah पारी का 19वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद वेड ने पीछे की तरफ छक्का लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वह रफ्तार से मात खा गए और गेंद ने स्टंप उखाड़ दिया। आउट होने के बाद बल्लेबाज सीधा पवेलियन लौट आया। वेड ने 47 गेंद में 46 रन बनाए।