Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PSL 2023: पड़कर स्टंप उखाड़ ले गई Rashid Khan की गेंद, हिल भी नहीं पाए Jason Roy, देखें

PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आयोजन हो रहा है। मंगलवार की शाम इस लीग का आठवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें लाहौर कलंदर्स ने 63 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स […]

PSL 2023
PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आयोजन हो रहा है। मंगलवार की शाम इस लीग का आठवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें लाहौर कलंदर्स ने 63 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के लेग स्पिनर्स राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर ममें 17 रन देकर एक विकेट भी लिया। राशिद ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया, जिस गेंद पर रॉय बोल्ड हुए वह पड़कर स्टंप उखाड़ ले गई और वह हिल भी नहीं पाए।

राशिद ने किया जेसन रॉय का शिकार

दरअसल, राशिद खान अपनी टीम के लिए पारी का 10वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय का शिकार कर लिया। रॉय ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे, लेकिन राशिद के जाल में फंस गए। उन्होंने ऑफ स्टंप में बॉल डाली, जिसे बल्लेबाज पूरी तरह मिस कर गया और गेंद सीधा स्टंप पर लगी और उसे उखाड़ ले गई। और पढ़िए - KL Rahul को लेकर दिग्गजों के बीच बढ़ रही तकरार, वेंकटेश प्रसाद ने ठुकराया आकाश चोपड़ा का ये खास ऑफर

जेसन रॉय ने खेली 48 रनों की तूफानी पारी

जेसन रॉय के विकेट के बाद लाहौर कलंदर्स ने मैच में वापसी की और फिर एक के बाद एक 8 विकेट गिरा डाले। रॉय ने 30 गेंद में 48 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 5 छक्के ठोके। हालांकि राय के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया, लिहाजा टीम को 63 रनों से हार झेलनी पड़ी। और पढ़िए - पोज मारते रह गया 37 साल का सीनियर बल्लेबाज…22 साल के हसनैन ने उखाड़ फेंका स्टंप

मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 198 रन बनाए थे, जवाब में क्वेटा की टीम 20 ओवर में सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.