TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

PSL 2023: 11 चौके-2 छक्के…इमाद वसीम ने दिखाया ब्लॉकबस्टर शो, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दंग करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान इमाद ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। पांचवें नंबर पर उतरे […]

PSL 2023 karachi kings Imad imad
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दंग करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान इमाद ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। पांचवें नंबर पर उतरे इमाद ने 54 गेंदों में 11 चौके-2 छक्के ठोक 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 92 रन ठोक हाहाकार मचा दिया। भले ही वे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। और पढ़िए - PSL 2023: गजब…हसन अली ने बाउंड्री पर दिखाई जादूगरी, लोग बोले- क्या कैच है, देखें वीडियो

रईस की गेंद पर ठोका खतरनाक छक्का

इमाद ने 15वें ओवर में इतना खतरनाक छक्का ठोका कि सब दंग रह गए। रूमन रईस की तीसरी गेंद पर इमाद छक्का ठोकने का मूड बना चुके थे। उन्होंने पोजिशन ली, बल्ला ऊपर किया और डीप कवर पॉइंट की ओर ऐसा करारा छक्का कूटा कि गेंदबाज सन्न रह गया। इमाद का ये कड़क छक्का देख स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। इमाद के साथ ही तैयब ताहिर ने 19, एडम रॉसिंगटन ने 20, शोएब मलिक ने 12, इरफान खान ने 30 और मैथ्यू वेड ने 13 रन ठोके। इस तरह कराची किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
और पढ़िए - IND vs AUS: ‘श्रेयस अय्यर जैसी बल्लेबाजी…’, करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

हल्ला बोल रहा है इमाद वसीम का बल्ला

इमाद वसीम का बल्ला पीएसएल में हल्ला बोल रहा है। उन्होंने जाल्मी के खिलाफ नाबाद 57, सुल्तांस के खिलाफ नाबाद 14 और नाबाद 46, कलंदर्स के खिलाफ नाबाद 35 रन की पारी खेल अपनी प्रतिभा साबित कर दी है। हालांकि उनकी टीम कराची किंग्स भले ही पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, लेकिन इमाद की शानदार बल्लेबाजी ने शाहिद अफरीदी को भी मुरीद बना लिया है। हाल ही अफरीदी ने इमाद की तारीफ में कसीदे गढ़े थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.