TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 के लिए ऑक्शन आज, यहां देख सकेंगे लाइव

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन 9 की नीलामी शुक्रवार को होगी। आगामी सीजन के लिए 12 टीमें कबड्डी सुपरस्टार्स के लिए बोली लगाएंगी। पीकेएल सीजन 9 की नीलामी 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगी। नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव होगा। अगले दो […]

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन 9 की नीलामी शुक्रवार को होगी। आगामी सीजन के लिए 12 टीमें कबड्डी सुपरस्टार्स के लिए बोली लगाएंगी। पीकेएल सीजन 9 की नीलामी 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगी। नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव और डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव होगा। अगले दो दिनों में 500 से अधिक खिलाड़ियों का इसमें शामिल होना तय है। इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन पॉलिसी का उपयोग किया है। फ्रैंचाइजी को एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स श्रेणी के तहत अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक पीकेएल सीजन में निर्धारित शर्तों के तहत 4 नए युवा खिलाड़ियों (एनवाईपी) को बरकरार रखा जा सकता है। और पढ़िएCWG 2022 , 6 August Schedule: विनेश फोगाट और रवि दहिया करेंगे दंगल, निकहत जरीन अपने मुक्के से करेंगी दंग, देखें शेड्यूल चार कैटेगरी इस साल की नीलामी के दौरान डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) समूहों में नॉन-रिटेन किए गए खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। ये श्रेणी ए, बी, सी और डी होंगी। खिलाड़ियों को फिर 'ऑल-राउंडर्स' के रूप में उप-विभाजित किया जाएगा। हर श्रेणी के भीतर 'डिफेंडर' और 'रेडर्स' होंगे। प्रत्येक श्रेणी के लिए बेस प्राइस इस तरह होगा- श्रेणी ए के लिए 30 लाख, श्रेणी बी के लिए 20 लाख, श्रेणी सी के लिए 10 लाख और श्रेणी डी के लिए 6 लाख रुपये होगा। पीकेएल सीजन 9 में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को उसके स्क्वाड के लिए कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये है। सीजन 9 के प्लेयर पूल का विस्तार 500+ तक कर दिया गया है, जिसमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021, बैंगलोर की शीर्ष 2 टीमों के 24 खिलाड़ी शामिल हैं। और पढ़िएCWG 2022 Live Update: कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया, 4 मेडल पक्के यहां देख सकेंगे नीलामी पीकेएल सीजन 9 की नीलामी दोनों नीलामी के दिनों में शाम 6:30 बजे स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित की जाएगी। नीलामी के दिनों में शाम 6:30 बजे डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। पीकेएल सीजन 9 सीजन में कुल 12 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। पीकेएल के सीजन नौ के लिए एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं। दबंग दिल्ली केसी पीकेएल के डिफेंडिंग चैंपियन हैं।   और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.