‘मुझे पता है ICC ट्रॉफी कैसे जीती जाती है’, वनडे विश्वकप के लिए टीम में लौटना चाहता ये तेज गेंदबाज
Pakistani bowler Hasan Ali
Hassan Ali: भारत में इसी साल वनडे विश्वकप 2023 खेला जाना है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी तेज कर दी है। पाकिस्तान की नेशनल टीम से बाहर चल रहे हसन अली ने इस बड़े टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद जताई है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। हसन अली ने कहा कि वो अलग-अलग टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्वकप के लिए टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
और पढ़िए – ‘हारने का दुख, लेकिन’, करारी हार के बाद ‘बैजबॉल अप्रोच पर बेन स्टोक्स ने दिया ये बयान
टीम में वापसी को लेकर क्या बोले हसन अली?
टीम में वापसी के लिए हसन अली कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बर्मिंघम बीयर्स के लिए खेल रहा हूं। मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, ताकि अपनी टीम का बेस्ट गेंदबाज बन सकूं और उन्हें मैच जिता सकूं। अगर नेशनल सेलेक्टर्स और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मेरा परफॉर्मेंस अच्छा है तो फिर शायद वो मुझे वर्ल्ड कप टीम में चुन सकते हैं।'
मुझे पता है कि ICC ट्रॉफी कैसे जीती जाती है
हसन अली ने आगे कहा कि 'हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए खेले और ट्रॉफी जीते। मुझे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलने का काफी अनुभव है और इसी वजह से मुझे पता है कि ट्रॉफी कैसे जीती जाती है। मैं जुलाई में 29 साल का हो जाउंगा तो मैं अभी भी यंग हूं और फिटनेस का कोई इश्यू नहीं है।'
हसन अली ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में दिया था अहम योगदान
पाकिस्तान टीम को 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में हसन अली का अहम योगदान रहा था। वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने कुल 38 ओवर डाले थे। इस दौरान 13 बल्लेबाजों का शिकार किया था। उस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट था। हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे में 91 विकेट निकाले हैं।
और पढ़िए – कमिंस ने बल्ला-हेलमेट हवा में उड़ाया, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में ‘वाइल्ड’ हुए कंगारू
पाकिस्तान के पास कई शानदार तेज गेंदबाज हैं
पाकिस्तान टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं। नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हसन अली का टीम में स्थान पक्का होने के काफी कम चांस हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.