World Cup 2023: पाकिस्तानी मीडिया की भारत में No Entry! पीसीबी ने ICC के सामने रोया रोना
Pakistan Media No Visas World Cup 2023 PCB Complains Issue to ICC
World Cup 2023: भारत में क्रिकेट का महाकुंभ जारी है और पहले हफ्ते के अंत यानी रविवार 8 अक्टूबर तक सभी टीमें अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी थीं। पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को मात देकर विजयी आगाज किया था। पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर दिन कोई ना कोई नई समस्या लेकर आ ही जाता है। अब पाकिस्तानी टीम ने एक बार फिर अपना रोना आईसीसी को सुनाना शुरू कर दिया है। यह मुद्दा है पाकिस्तान की मीडिया की भारत में एंट्री का। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।
दरअसल आईसीसी ने हाल ही में एक रिलीज जारी की थी। इसके मुताबिक आईसीसी ने कहा था कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की मीडिया द्वारा भेजे गए सवालों का भी पाकिस्तान के मेंबर्स को जवाब देना होगा। ऐसा तब जबतक पाकिस्तानी मीडिया का वीजा क्लियर नहीं हो जाता है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी को निराशा जताते हुए एक पत्र भी लिखा गया था। फिलहाल जबतक वीजा का यह मुद्दा नहीं सुलझ जाता है, तब तक पाकिस्तानी मीडिया की भारत में नो एंट्री ही रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: क्या भारत को टोटके ने जिताया मैच? इंडिया की जीत के बाद अश्विन का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान ने रोया यह रोना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने इस पत्र में लिखा कि, पीसीबी इस बात से निराश है कि पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तानी फैंस को भारत का वीजा मिलने में दिक्कतें हो रही हैं। इस कारण पाकिस्तान की मीडिया और फैंस पहले मैच में नहीं पहुंच पाए। बोर्ड ने यह भी लिखा कि, इस कारण फैंस काफी निराश भी हैं। इस मुद्दे पर आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, होस्ट (भारत) के द्वारा इसको लेकर शिद्दत से सपोर्ट किया जा रहा है। हर जरूरी प्रयास जारी है और जल्द ही इसका हल निकल आएगा।
14 अक्टूबर को होगा महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला होगा। इस मुकाबले का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विजयी आगाज किया है। वहीं पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.