TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका, एकसाथ 3 दिग्गजों ने दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Board Major Setback 3 Resignation Together: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को तीन और दिग्गजों ने इस्तीफा दे दिया।

Pakistan Cricket Board Major Setback Mickey Arthur Grant Bradburn Andrew Puttick Three Coaches Resigned
Pakistan Cricket Board Major Setback 3 Resignation Together: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के लिए एशिया कप 2023 के बाद से सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से तो टीम में बदलाव की झड़ी लग गई है। इतना ही नहीं पीसीबी के अंदर के कई पदों पर भी लगातार बदलाव हो रहा है और एक के बाद एक इस्तीफे देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार को हुआ जब जानकारी सामने आई कि तीन कोच ने एकसाथ अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

तीन दिग्गजों का एकसाथ इस्तीफा

हालांकि, यह पद पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी से जुड़े थे। इन तीनों कोच के नाम हैं मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur), ग्रांड ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्र्यू पुटिक Andrew Puttick)। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा एनसीए में नए कोचिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया था। 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के मुख्य कोच रहे आर्थर को अप्रैल 2023 में टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी बनाया गया था। इसके अलावा ब्राडबर्न 2018 से 2020 तक टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच थे। पिछले साल उन्हें हेड कोच भी बनाया गया था। साथ ही पुट्टिक टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच थे। वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने सभी कोच और कप्तानों में बदलाव किया था। इसके बाद इन तीनों को नेशनल टीम से हटाकर एनसीए में जिम्मेदारी मिली थी। वहीं मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।

मोहम्मद हफीज बने थे हेड कोच

साथ ही अभी संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हफीज हेड कोच भी थे। इसके अलावा एडम होलिओक को बैटिंग कोच और उमर गुल व सईद अजमल को क्रमश: फास्ट बॉलिंग और स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया था। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में खराब रहा है। एशिया कप और वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम ने 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाई। उसके बाद न्यूजीलैंड में टीम 3-0 से टी20 सीरीज हार गई। हालांकि, शान मसूद को रेड बॉल और शाहीन अफरीदी को व्हाइट बॉल कैप्टन बनाया गया था, पर उसका असर टीम पर नहीं दिखा है। यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का मैदान पर दिखा जलवा, Video देख आज भी ‘मास्टर’ के फैंस कहेंगे वाह यह भी पढ़ें- भारत ने अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान को पछाड़ा, बन गई दुनिया की नंबर 1 टीम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.