पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, लंबे छक्के लगाने में थे माहिर
kamran akmal retires
Pakistan Cricket: पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज कामरान अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि अकमल लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे, उन्होंने अफना आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे।
सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। हालांकि अकमल पाकिस्तान सुपर लीग समेत बाकी लीगों में खेलेंगे। कामरान अकमल पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज माने जाते थे, वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर थे। कामरान ने अपना टेस्ट डेब्यू 2002 में किया था, जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही टीम से बाहर थे, जिसके बाद उनकी वापसी पाकिस्तान की टीम में नहीं हो पाई।
और पढ़िए -Exclusive: ‘जब वो 200 रन बना सकता है…’, ईशान किशन के कोच ने किया बड़ा दावा
2017 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
कामरान अकमल ने 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। पाकिस्तान ने यह मुकाबला जिम्बाव्बे के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे। बता दें कि कामरान ने पाकिस्तान के लिए कई बड़ी पारियां खेली है। वह 2009 में टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे। कामरान अकमल ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से आईपीएल में भी हिस्सा लिया था।
रिटायरमेंट से पहले ही मिल गई थी जिम्मेदारी
हालांकि कामरान अकमल के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें रिटायरमेंट से पहले ही एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिल गई है। पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जालिमी ने कामरान अकमल को अपनी टीम का मेंटर बनाया है। यानि वह PSL में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
और पढ़िए -इंडिया के खिलाफ ये खिलाड़ी बनेगा तुरुप का इक्का, एडम गिलक्रिस्ट का विराट-रोहित को चैलेंज
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.