TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

PAK vs SA: हवा में लहरा रहा था बल्ला, बॉल आते ही ठोक डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा छक्का, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने 33 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बंध गई हैं। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इफ्तिखार […]

PAK vs SA iftikhar ahmed six
नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने 33 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बंध गई हैं। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों में 51 रन ठोके, वहीं शादाब ने 22 गेंदों में 52 रन जड़े। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने सुपर 12 चरण में सबसे लंबा ठोक वाहवाही लूट ली। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण

T20 विश्व कप 2022 सुपर 12 का सबसे बड़ा छक्का

इफ्तिखार अहमद ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 सुपर 12 का सबसे बड़ा छक्का लगाकर क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया। मैच के 16 वें ओवर के दौरान उन्होंने लुंगी एनगिडी की बॉल पर स्क्वेयर लेग के ऊपर से ऐसा करारा छक्का ठोका कि बॉल काफी देर तक हवा में रही। ये छक्का इतना खतरनाक था कि इफ्तिखार के बल्ले से लगने के बाद बॉल काफी ऊंची चली गई। इफ्तिखार की यह पावर हिट देख क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच भर गया। ये छक्का 106 मीटर का था। ये सुपर 12 में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा छक्का था।

डेविड मिलर को पीछे छोड़ा

इफ्तिखार अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने रविवार को भारत के खिलाफ 104 मीटर का छक्का लगाया था। उनके शानदार प्रदर्शन और अविश्वसनीय शॉट से फैंस हैरान रह गए। 32 वर्षीय बल्लेबाज की प्रशंसा करने के लिए कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक यूजर ने कहा- लोगों ने इस खिलाड़ी को "कम करके आंका" जबकि वह "असली मध्य क्रम का क्लासिक बल्लेबाज" है।

वह बूढ़ा नहीं हुआ है

एक यूजर ने कहा- "आप मजाक करते हैं कि वह बूढ़ा है या वह बड़ा हिट नहीं कर सकता, उसने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का लगाया।" टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अहमद ने आत्मविश्वास से कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में छक्के मारना उनके लिए कोई समस्या नहीं है। कई लोग खुश थे कि उन्होंने इसे साबित कर दिया। हालांकि, एशियाई और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों में उनके खराब प्रदर्शन के बाद कई लोगों ने दाएं हाथ के बल्लेबाज का मजाक उड़ाया था। उन्होंने 35 गेंदों में 51 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 185 रन पर पहुंचा दिया। अहमद ने भारत के साथ मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण समय में अपनी बल्लेबाजी कौशल साबित कर दिया था जहां उन्होंने अर्धशतक बनाया था। अभी पढ़ें IND vs BAN: विराट कोहली ने नहीं की फेक फील्डिंग, ये रहा सबूत, देखें वीडियो

जुनैद सिद्दीकी ने ठोका था 109 मीटर का छक्का

संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का श्रीलंका के दुष्मांथा चमीरा के खिलाफ 109 मीटर छक्का जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क में दर्ज है, जो अब तक 2022 टी 20 विश्व कप का सबसे लंबा छक्का है। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.