TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: गोल घूमकर रच्नात्मक शॉट खेलने जा रहे थे Tom Latham,अबरार ने जाल में फंसाकर कर दिया आउट, देखें वीडियो

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने 183 रनों की साझेदारी की। हालांकि पाकिस्तान नो दोनों […]

PAK vs NZ 1st Test Tom Latham Abrar Ahmed
PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने 183 रनों की साझेदारी की। हालांकि पाकिस्तान नो दोनों को आउट कर दिया है। जिसमें टॉम लेथम का विकेट काफी रोचक था।

शॉट खेलने जा रहे थे टॉम लेथम, अबरार ने कर दिया खेल

52वें ओवर में डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवाने के बाद टॉम लेथम ने पारी को संभाला और अपना 13वां शतक भी जड़ दिया। हालांकि 70वें ओवर में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज अबरार अहमद बॉलिंग करने आए और उन्होंने शुरुआत से ही टॉम लेथम को तंग कर दिया। ओवर की पांचवी गेंद पर प्रेशर रिलीज करने के लिए लेथम ने गोल धूमकर रिवर्स स्वीप खेलनी चाही लेकिन अबरार ने सीधी गेंद फेंक दी जो उनके बल्ले से टकरा कर सीधे पीछे स्लिप में खड़े कामरान गुलम के पास चली गई।

सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें कॉन्वे

इससे पहले कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अपनी शानदार बल्लेबाजी उन्होंने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। कॉनवे ने 19वीं पारी में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉन रीड के नाम दर्ज था। उन्होंने ऑकलैंड में 25 जनवरी 1985 को रिकॉर्ड बनाया था। रीड ने 20 पारियों में अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया था। पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।


Topics:

---विज्ञापन---