PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 449 रन बनाकर आउट हो गई। इस लीड का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की टीम को 11वें ओवर तक दो शुरुआती झटके मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने जैसे-तैसे पारी को संभाला, हालांकि वे दोनों भी आउट हो गए जिसके बाद सरफराज अहमद और साउद शकील ने साझेदारी की और अब सरफराज भी डेरिल मिचेल की गेंद पर आउट हो गए।
औरपढ़िए –Neeraj Chopra के स्प्रिंट को देखकर कायल हुए महान धावक, देखें Video
सरफराज अहमद हुए स्टंप आउट, छिड़ गया विवाद
पाकिस्तान की पारी के दौरान सरफराज अहमद और साउद शकील दमदार साझेदारी के साथ खेल रहे थे। इतने में 100वां ओवर करने डेरिल मिचेल आए। मिचेल के ओवर की तीसरी गेंद पर सरफराज हल्का सा आगे बढ़े लेकिन मिस कर गए। वे क्रीज पर लौट ही रहे थे कि विकेटकीपर ब्लंडेल ने गिल्ली उखाड़ दी। इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया और अंपायर ने लंबा समय लेने के बाद पाया कि जब गिल्ली उखड़ी तब सरफराज का पैर हवा में था इसीलिए उन्हें आउट दे दिया गया।
सरफराज को इस तरीके से आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसे लेकर अंपायर को घेरा और लिखा कि सरफराज का पैर अंदर था फिर भी उन्हें आउट दे दिया गया ये गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं लोग ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी शेयर कर रहे हैं और इस निर्णय की आलोचना कर रहे हैं।
औरपढ़िए –IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव