TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ‘वनडे में बढ़ाओ रफ्तार…’, रमीज राजा ने इन दो गेंदबाजों को दी सलाह

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भले ही शिकस्त दे दी हो, लेकिन पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा पाकिस्तान की गेंदबाजी से खुश दिखाई नहीं दिए। राजा ने गुरुवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस […]

PAK vs NZ Ramiz Raja Shaheen Afridi Haris Rauf
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भले ही शिकस्त दे दी हो, लेकिन पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा पाकिस्तान की गेंदबाजी से खुश दिखाई नहीं दिए। राजा ने गुरुवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को पेस बढ़ाने की सलाह दी है।

हारिस रऊफ को पेस बढ़ाने की जरूरत 

शाहीन ने 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं हारिस ने 10 ओवरों में 65 रन देकर 2 विकेट निकाले। राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- हारिस रऊफ पर एक सवालिया निशान मंडरा रहा है और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक लेंथ गेंदबाज की तरह प्रभावी नहीं है। वह या तो अच्छी यॉर्कर फेंकता है या गति में अच्छा बदलाव करता है। टी20 में जब बल्लेबाज मौके लेते हैं, तो वह आसानी से विकेट ले लेता है। ओडीआई में गेंदबाजी अलग है और मुझे लगता है कि उसे अधिक प्रभावी होने के लिए पेस बढ़ाने की जरूरत है।

रफ्तार थोड़ी और बढ़ानी होगी

राजा ने आगे कहा- कुल मिलाकर उसकी गति कम हो गई है। मुझे नहीं पता कि वह खुद कम पेस से गेंदबाजी कर रहा है या नहीं। मान लीजिए कि 10 ओवर का स्पेल है, तो मैं समझ सकता हूं कि 2-3 ओवरों में बहुत अधिक गति नहीं है, लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि उसकी रफ्तार थोड़ी और बढ़ानी होगी।

गेंदबाजी की अच्छी समझ होनी चाहिए 

उन्होंने आगे कहा- शाहीन अफरीदी को अपनी 136 की औसत गति बढ़ाने और आगे की ओर गेंदबाजी करते समय एक या दो पायदान ऊपर जाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसी पिचों पर आपको अपनी गेंदबाजी की अच्छी समझ होनी चाहिए। इस मैच में सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई। यह पाकिस्तान की 949 एकदिवसीय मैचों में 500वीं जीत थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.