PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, तूफानी गेंदबाज और अनकैप्ड बल्लेबाज की एंट्री
PAK vs NZ Test Team Hasan Ali Kamran Ghulam
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान की टीम में एक अनकैप्ड बल्लेबाज को अजहर अली की जगह पहला कॉल मिला है। मध्यक्रम के अनकैप्ड बल्लेबाज कामरान गुलाम रिटायर हो चुके अजहर अली की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। अजहर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद रिटायर हो गए थे।
हसन अली की वापसी
वहीं तूफानी गेंदबाज हसन अली की भी वापसी हो गई है। हसन अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी की है। तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और हारिस रऊफ टीम से बाहर कर दिए गए हैं। रऊफ ने रावलपिंडी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान खुद को घायल कर लिया था, वहीं अली को पाकिस्तान कप में भाग लेने के लिए कहा गया है।
और पढ़िए - IND vs BAN: Taijul Islam ने गेंद से बरपाया कहर, घुमती हुई बॉल से KL Rahul को किया आउट, देखें वीडियो
फहीम अशरफ को भी नहीं मिली जगह
हरफनमौला फहीम अशरफ भी तीसरे टेस्ट में शामिल होने से चूक गए और पाकिस्तान कप में हिस्सा लेंगे। टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी जगह दी गई है। वहीं कामरान गुलाम को इससे पहले कायद-ए-आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए 2021 में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे डेब्यू करने से चूक गए थे। हाल ही में कायद-ए-आजम सीजन में गुलाम ने 42.64 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 597 रन बनाए। श्रृंखला का पहला टेस्ट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक हिस्सा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम:
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.