PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा कमान
New Zealand vs Netherlands Tom Latham
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं और दो नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम को 26 अप्रेल से वनडे सीरीज खेलनी है।
आईपीएल के चलते ये खिलाड़ी बाहर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आईपीएल की छाप देखने को मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 23 मई को खत्म होने वाली है ऐसे में न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स मिचेल सैंटनर और फिन एलेन भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बावजूद इसके कई सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के दौरे पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे।
और पढ़िए - IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे बढ़कर जड़ा ताकतवर छक्का, लाखों की कार पर पड़ गया डेंट, देखें वीडियो
टॉम लेथम करेंगे कप्तानी, विलियमसन चोट के चलते बाहर
बता दें कि टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2023 के पहली ही मैच में चोट के चलते घायल हो गए थे ऐसे में वे इस सीरीज में भाग नहीं लेंगे। उनकी जगह टीम की कमान टॉम लेथम के हाथों में हैं जो कि लंबे समय से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेथम के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है।
न्यूजीलैंड टीम के नए कप्तान टॉम लैथम को डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स और ईश सोढ़ी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम में दो नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। ये बेन लिस्टर औऱ कोल मैककोन्ची हैं।
इस 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अप्रैल से रावलपिंडी में होगी, जबकि 7 मई को आखिरी मैच कराची में खेला जाएगा। इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी।
और पढ़िए - IPL 2023, DC vs GT: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच ? यहां देखें दिल्ली का लाइव वेदर अपडेट
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.