TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान को मिल सकता है आराम, ये खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा मैच सोमवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में ओपनर और स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आराम दिया जा सकता है। रिजवान को पीठ की चोट के कारण ब्रेक दिया जा सकता है। उनकी जगह मोहम्मद हारिस को मौका दिए जाने की […]

PAK vs NZ Mohammad Rizwan Mohammad Haris
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैचों की T-20 सीरीज का तीसरा मैच सोमवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में ओपनर और स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आराम दिया जा सकता है। रिजवान को पीठ की चोट के कारण ब्रेक दिया जा सकता है। उनकी जगह मोहम्मद हारिस को मौका दिए जाने की संभावना है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर अंतिम निर्णय लेने से पहले रिजवान की रिकवरी का आकलन किया जाएगा।

सातवें ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे रिजवान 

रिजवान शनिवार को दूसरे टी 20 के दौरान न्यूजीलैंड के रन-चेज के सातवें ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद हारिस ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। पाकिस्तान के कप्तान आजम ने मैच के बाद कहा- "रिजवान बेहतर महसूस कर रहा है, शायद उसके लिए एक मैच का आराम दिया जाए। जिससे वह टीम में वापस आ जाएगा।"

रिजवान-बाबर ने खेली शानदार पारी 

रिजवान ने दूसरे टी-20 में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन जड़े। जबकि बाबर आजम ने 58 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। आजम के शानदार शतक और तेज गेंदबाज हारिस राउफ के चार विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 38 रन से जीत लिया। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 154-7 पर सिमट गई।

आठ कीवी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं 

पाकिस्तान की टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह से आठ सीनियर कीवी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं। टीम को निश्चित तौर पर उनकी कमी खल रही है। कप्तानी टॉम लेथम कर रहे हैं। भारत में इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की तैयारियों को तेज करने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भिड़ेंगे।


Topics: