PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 240 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था और अब 42 रन के अंदर 3 और विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान के स्टार युवा स्पिनर अबरार अहमद के हाथ भी एक विकेट लगा है। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस तरह आउट हुए माइकल ब्रेसवेल
माइकल ब्रेसवेल शून्य पर आउट हुए। उन्हें अबरार अहमद ने दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह स्पिनर अबरार की फिरकी में फंस गए और विकेट खो दिया। अबरार की गेंद गिकर सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी, लिहाजा अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी और ब्रेसवेल को वापस डकआउट लौटना पड़ा।
औरपढ़िए-BCCI ने कड़े किए मापदंड, आईपीएल के एक सीजन के प्रदर्शन से नहीं मिलेगी इंडिया की कैप
पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने झटके विकेट
दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने 3 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह ने 2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट अबरार अहमद के खाते में गया।