PAK vs NZ: खौफ के साये में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी
PAK vs NZ
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। टीम यहां 5 मैचों की टी-20 सीरीज के 3 मुकाबले खेल चुकी है। इस सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहले तीन मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए जबकि अन्य दो मैच रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए कीवी टीम रावलपिंडी से करीब 23 किमी दूर राजधानी इस्लामाबाद पहुंच चुकी है। हालांकि टीम के यहां पहुंचने के बाद से ही प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए शहर प्रशासन ने राजधानी के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। मेहमान टीम 20 अप्रैल और 24 अप्रैल को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शेष दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और 26 अप्रैल को पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
PIMS को भेजा गया लैटर
प्रशासन ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक संघीय राजधानी में रहेगी। इस दौरान सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने पाकिस्तान मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट (पीआईएमएस) को एक पत्र भेजा है। इसके तहत टीम के प्रवास के दौरान होने वाली किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया गया है।
प्रत्येक अस्पताल को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश
इस पत्र के जरिए प्रत्येक अस्पताल को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि मेट्रो बस सेवा टीमों के स्टेडियम से आने-जाने के दौरान सस्पेंड रहेगी। टीम के आने-जाने के दौरान पॉलीक्लिनिक अस्पताल के दो डॉक्टर और दो एंबुलेंस टीमों के साथ रहेंगे।
इसके अलावा पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि दोनों अस्पतालों में डॉक्टरों की तीन टीमों को तैयार रखा जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से तेजी से और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्टेडियम के बाहर बम फटने की खबर सामने आई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.