TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: ‘हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी…’, बाबर आजम ने फाइनल में हार के बाद बताया टर्निंग पॉइंट

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज का अंत 2-2 से बराबरी पर हुआ क्योंकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। फाइनल में पाकिस्तान ने 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए मार्क मार्क […]

PAK vs NZ Babar Azam Shadab Khan
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज का अंत 2-2 से बराबरी पर हुआ क्योंकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। फाइनल में पाकिस्तान ने 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए मार्क मार्क चैपमैन ने शानदार सेंचुरी ठोक अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि मैच का रुख उस वक्त पलट सकता था जब 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब खान से मार्क चैपमैन का कैच छूट गया। इस वक्त चैपमेन 67 रन बनाकर खेल रहे थे।

कैच छोड़ने से हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने माना कि शादाब खान का महत्वपूर्ण समय पर मार्क चैपमैन का कैच छोड़ना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। बाबर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा- ''जाहिर तौर पर कैच छोड़ने से हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी।'' हालांकि, उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी का बचाव करते हुए कहा कि वह उसका समर्थन करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा- "शादाब ने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर एक श्रृंखला में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है, तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम उनका समर्थन करेंगे।" बाबर ने ये भी कहा कि हम एक टीम के रूप में ही जीतते और हारते हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने दोबारा की वही गलती, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
और पढ़िए - SRH vs DC: मुकेश कुमार की आखिरी बॉल चूके मार्को जेनसन, खुशी से उछल पड़े डेविड वॉर्नर, देखें वीडियो

200 रन हो सकते थे

बाबर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान का भी बचाव किया, जो अंत में तेज पारी नहीं खेल सके और अपने शतक से दो रन से चूक गए। बाबर ने कहा- "मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने शुरुआत की, पिंडी में इन सतहों पर आप लगभग 180-190 को ध्यान में रखते हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से रिजवान और इफ्तिखार खेल रहे थे, 200 रन हो सकते थे।" आखिरी तीन ओवरों में रिजवान ने बहुत कोशिश की, लेकिन वे इन रनों को नहीं जोड़ पाए। मुझे लगता है कि उसने अतीत में बहुत अच्छा किया है, लेकिन हां हम कह सकते हैं कि हमें उन दो ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था और दस रन बना सकते थे।" लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम केवल उसकी वजह से हारे, ऐसा कभी-कभी होता है जब आप अपने दिमाग में एक योजना के बारे में सोचते हैं लेकिन उसे क्रियान्वित नहीं कर पाते हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 27 अप्रैल से रावलपिंडी में शुरू होगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.