PAK vs NZ: इतिहास रचने के कगार पर बाबर आजम, सिर्फ ‘एक कदम’ दूर
ILT20 Babar Azam
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नित नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। हालांकि बाबर की कप्तानी को लेकर इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं, लेकिन वे एक के बाद एक मैच जीतकर नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। अब बाबर इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बाबर के पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान बनने का मौका होगा।
43 मैचों में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे बाबर
यदि बाबर कीवी टीम के खिलाफ ये मुकाबला जीतते हैं तो वे T20i में दुनिया के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। बाबर अब तक 69 मैचों में से 42 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वह अफगानिस्तान के असगर अफगान और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के साथ बराबरी पर हैं। जिन्होंने 42-42 मुकाबले जीते हैं। एक और मुकाबला जीतते ही बाबर 43 मैचों में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे। पिछले मैच में बाबर ने 41 मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था।
T20i में तीन शतक, रोहित शर्मा के करीब पहुंचे
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार दो टी20 विश्व कप (2021 और 2022) के सेमीफाइनल में पहुंचा और उपविजेता रहा। कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान बाबर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया। बाबर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, जो वर्तमान में चार शतकों के साथ शीर्ष पर हैं।
पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज
वह प्रारूप में एक शतक से अधिक के साथ पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं। मैच के दौरान बाबर केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाने में सफल रहे और फिर अगली 22 गेंदों पर 51 रन बनाए। अंतिम तीन ओवरों में 36 रन शामिल थे। बाबर ने आखिरी ओवर में जेम्स नीशम को दो चौके और एक छक्का लगाकर पारी की अंतिम गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.