PAK vs NZ: बाबर के रनआउट के बाद इमाम-उल-हक ने काट डाला गदर, ब्रेसवेल की गेंद पर ठोका खतरनाक छक्का, देखें वीडियो
PAK vs NZ 2nd Test imam ul haq
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट के दिलचस्प नजारे सामने आए। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 449 रन बनाकर आउट हो गई। इस लीड का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की टीम को 11वें ओवर तक दो शुरुआती झटके मिलने के बाद कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने जैसे-तैसे पारी को संभाला, लेकिन बाबर कंफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। इसके बाद इमाम-उल-हक ने गदर मचा दिया। 46 रन बनाकर खेल रहे इमाम ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर इतना खतरनाक छक्का ठोका कि सब दंग रह गए।
ब्रेसवेल की गेंद पर ठोका शानदार छक्का
ये नजारा 35वें ओवर की पहली ही गेंद पर देखने को मिला। बाएं हाथ के गेंदबाज ब्रेसवेल ने जैसे ही इमाम उल हक को ओवर द विकेट गेंद डाली, इमाम ने दो कदम आगे बढ़ाए और डीप एक्स्ट्रा कवर पर ऐसा खतरनाक छक्का कूटा कि गेंदबाज देखता ही रह गया। इस छक्के के साथ इमाम ने अपनी सातवीं हाफ सेंचुरी पूरी की।
और पढ़िए -BBL 2022: आउट या नॉटआउट? Adam Zampa के Mankading पर मच गया बवाल, देखें वीडियो
शतक के करीब पहुंचे इमाम उल हक
बहरहाल, मैच की बात करें तो इमाम ने दूसरे सेशन में शाम तक 124 गेंदों में 74 रन बना लिए हैं। जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है। इमाम शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और शतक के करीब हैं। पाकिस्तान की टीम 301 रनों से पीछे है। देखना दिलचस्प होगा कि इमाम उल हक और पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में कहां तक जाते हैं।
और पढ़िए -PAK vs NZ: गलती किसकी? इमाम उल हक ने बाबर आजम को करा दिया रनआउट? देखें वीडियो
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.