TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: 2 बार हाथ में आयी गेंद फिर भी छूट गया Babar का कैच…गुस्से में आकर Daryl Mitchell ने की ये हरकत, देखें VIDEO

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। यह मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को एक मौका दिया है। डेरिल मिशेल ने स्लिप में बाबर आजम […]

PAK vs NZ 1st test live score Daryl Mitchell drops Babar Azam's catch
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। यह मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को एक मौका दिया है। डेरिल मिशेल ने स्लिप में बाबर आजम का आसान कैच छोड़ दिया। फील्डर के हाथ में दो बार गेंद आई फिर भी वह कैच नहीं पकड़ पाया। बाबर आजम का कैच छूटन के बाद डेरिल मिशेल अपने आप पर गुस्सा निकालते नजर आए। उन्होंने अपने आप पर चिल्ला और बेहद निराश दिखे। जिस गेंद पर बाबर आजम का कैच छूटा वह 15वें ओवर की तीसरी गेंद थी, यह ओवर माइकल ब्रेसवेल फेंक रहे थे। और पढ़िएIndia vs Sri Lanka: टीम इंडिया में वापसी करेंगे यह तीन खतरनाक खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ मचाएंगे धमाल और पढ़िए - AUS vs SA: 65 हजार दर्शकों ने एक साथ Shane Warne को ऐसे किया याद, CA उनके नाम पर अवॉर्ड देगा

इस तरह मिला बाबर आजम का मौका

माइकल ब्रेसवेल ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद फेंकी थी, जिस पर बाबर ने बैट लगाया तो ऐज लेते हुए बॉल सीधा स्लिप के फील्डर के पास गई, लेकिन डेरिल मिशेल यह कैच लपकने में नाकाम रहे। और पढ़िए आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम क्रीज पर

अगर लाइव स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान को शुरुआत में 3 झटके लग चुके हैं। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर Michael Bracewell दो विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इमाम उल हक और शान मसूद को आउट किया। वहीं एक विकेट अजाज पटेल ने झटका। फिलहाल पाकिस्तान ने 28 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। क्रीज पर बाबर आजम और सउद शकील डटे हुए हैं। पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.