PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप कर ली हैा इंग्लैंड ने सीरीज के तीनों ही मैचों में दमदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को उसके घर में ही 3-0 से मात दे दी। टीम की इस जीत में कप्तान बेन स्टोक्स ने भी महत्वपू्र्ण भूमिका निभाई और टीम को जीत की ओर ले गए। हालांकि एक ऐसा भी पल आया जब हर कोई उन्हें देखकर हंसने लग गया और वे खुद भी हैरान हो गए।
बेन स्टोक्स के बल्ले ने की हवा की सैर
दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्टोक्स ने दमदार बैटिंग की वे जो रुट से पहले उतरे और मैच को जल्द से जल्द खत्म कर दिया। इंग्लैंड की पारी के दौरान 15वां ओवर नौमान अली लेकर आए। उनकी गेंद पर स्टोक्स शॉट मारने के लिए नीचे झुके और जोर से बल्ला घुमाया लेकिन बॉल के टच होने से पहले ही बैट हवा में उछल कर बेहद दूर गिर गया। इसके बाद सभी के चेहरे पर हंसी आ गई वहीं स्टोक्स भी हैरान होकर मुस्कुराने लगे।
औरपढ़िए - Rajasthan News: वैभव गहलोत ने भरा RCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कहा-राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 और दूसरी पारी में 216 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरी पारी में आखिरी दिन इंग्लैंड को 55 रनों की जरुरत थी जिसे टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से बना लिया। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने पांच विकेट झटके और इतिहास रच दिया। वहीं दूसरी पारी में बेन डकेट ने भी 82 रन बनाए।