PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप के रिजर्व गेंदबाज ने मचा दिया गदर, 2 गेंदों में 2 बल्लेबाजों को किया बोल्ड, देखें वीडियो
shahnawaz dahani
नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला गया। गुरुवार शाम हुए इस मुकाबले में एक गेंदबाज ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई। खास बात यह है कि ये गेंदबाज टी 20 वर्ल्ड कप में रिजर्व में रखा गया है। इस गेंदबाज का नाम है शाहनवाज दहानी। दहानी ने इंग्लैंड के खिलाफ छठे ओवर में गदर मचा दिया।
अभी पढ़ें – भारतीय खिलाड़ियों की तोंद निकली हुई है, उन्हें इस पर…’ पाकिस्तान की तरफ से आया ये बड़ा बयान
पहली और दूसरी गेंद पर ही मचा दिया गदर
छठे ओवर की पहली गेंद पर दहानी ने इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स की गिल्लियां बिखेर डालीं। हेल्स इस गेंद पर छक्का मारने की फिराक में थे, लेकिन दहानी की सही लाइन और लेंथ पर पड़ी गेंद से हेल्स बीट हुए और बॉल गिल्लियां बिखरेते हुए बाहर निकल गई। दहानी की दहाड़ से पाकिस्तान के खेमे में खुशी छा गई।
इसके बाद दूसरी ही गेंद पर स्ट्राइक पर आए तूफानी बल्लेबाज डेविड मलान का शिकार कर डाला। मलान इससे पहले कि क्रीज पर सेट हो पाते, दहानी की शानदार बॉल ने जगह बनाई और लेग स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाते हुए बाहर निकल गई। दहानी ने शानदार गेंदबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया।
4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट चटकाए
दहानी ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं हारिस राउफ ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट निकाला। मुहम्मद हसनैन और उमर कादिर काफी महंगे साबित हुए। हसनैन ने 4 ओवर में 51 रन दिए।
अभी पढ़ें – महेला जयवर्धने का बड़ा दावा- T20 World Cup में बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना बन सकते हैं ये 2 गेंदबाज
वहीं कादिर ने 4 ओवर में 41 रन लुटाए। इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने खूब गदर मचाया। उन्होंने 23 गेंदों में 55 रन ठोके। हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में 31 और बेन डकेट ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 199 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.