PAK vs ENG: ‘चीते’ की रफ्तार से भागा फील्डर और लपक लिया खतरनाक कैच…देखकर हैरान रह गए Ben Stokes
PAK vs ENG Ben Stokes out Brilliant catch take by Mohammad Ali
PAK vs ENG: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट में कई शानदार मोमेंट देखने को मिल रहे हैं। स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद की जादुई गेंदबाजी के बाद Mohammad Ali ने कमाल दिखाते हुए एक खतरनाक कैच पकड़ा है। मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन Mohammad Ali ने बेन स्टोक्स का हैरान करने वाले कैच लपका और गेम में पाकिस्तान की वापसी कराई।
Mohammad Ali ने पकड़ा बेन स्टोक्स का कैच
तीसरे दिन के पहले सेशन में मोहम्मद नवाज ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को फंसाया। स्टोक्स ने गुड लेंथ बॉल पर छक्का मारने के लिए पूरे जोर से बल्ला घुमाया था। लेकिन डीप मिड विकेट पर तेज गेंदबाज Mohammad Ali ने चीते की रफ्तार से दौड़ लगाई और डाइव मारकर एक खतरनाक कैच लपक लिया। कैच लपकने के बाद वह जमीन से उठकर भागे और शानदार अंदाज में जश्न मनाया।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘बिल्ली को कबूतरों के बीच…’, ईशान किशन की डबल सेंचुरी पर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान
ऐसे आउए हुए बेन स्टोक्स
दरअसल, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज पारी का 59वां ओवर लेककर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बेन स्टोक्स को शिकार कर लिया। स्टोक्स ने बल्ला जोर से घुमाया था, लेकिन बल्ले का टॉप एज लगने से गेंद ज्यादा ऊपर चली गई और डीप मिड विकेट पर वह कैच आउट हो गए।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच रिपोर्ट
मुल्तान टेस्ट का तीसरा दिन चल रहा है। इंग्लैंड दूसरी इंनिग में 275 रन बनाकर आल आउट हो चुकी है। इंग्लैंड ने इस मैच में 354 रनों की लीड ले रखी है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैन डकैत ने 79, जबकि हैरी ब्रूक ने 108 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए और जो रूट ने 21 रनों का योगदान दिया। इन चार बल्लेबजों के अलावा दूसरी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
और पढ़िए - PAK vs ENG: अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका…अश्विन-शमी को पीछे छोड़ा, जानें
इससे पहले पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 202 रन बनाकर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने पहली परी में 281 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी में 275 रन बनाए हैं। अब पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 354 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यूके), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरस
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.