नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले जहां एक ओर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का मुकाबला कर रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार शाम खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।
अभीपढ़ें– ये है KL Rahul की कलाईयों का पॉवर, ऐसा छक्का ठोका कि तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें VIDEO
कप्तान Babar Azam ने खराब प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को अहम मुकाबले से बाहर किया। मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और आमेर जमाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर टीम में मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन की वापसी कराई। वहीं हैदर अली की जगह खुशदिल शाह को टीम में लिया गया है।
टॉस जीतकर कप्तान बाबर के चेहरे पर मुस्कान आई। बाबर ने कहा- हम भारी भीड़ के सामने खेलने के लिए उत्साहित हैं। इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली भी गेंदबाजी करना चाहते थे, हालांकि वे टॉस जीतने से चूक गए। रिचर्ड ग्लीसन की जगह पर इंग्लैंड ने वोक्स उनका एक बदलाव है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : 1 बाबर आजम (कप्तान), 2 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 3 शान मसूद, 4 हैदर अली, 5 इफ्तिखार अहमद, 6 आसिफ अली, 7 मोहम्मद नवाज, 8 शादाब खान, 9 मोहम्मद हसनैन, 10 मोहम्मद वसीम, 11 हारिस रउफ
अभीपढ़ें– IND vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20 में ठोके इतने रन कि बन गए पहले भारतीय बल्लेबाजइंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: 1 फिल साल्ट (विकेटकीपर), 2 एलेक्स हेल्स, 3 डेविड मालन, 4 बेन डकेट, 5 हैरी ब्रुक, 6 मोईन अली (कप्तान), 7 सैम कुरेन, 8 क्रिस वोक्स, 9 डेविड विली, 10 आदिल राशिद, 11 रीस टोपली
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें