TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

PAK vs ENG: Abrar Ahmed ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर…7 विकेट लेकर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने इस मैच में 7 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अबरार अहमद डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेने […]

PAK vs ENG Abrar Ahmed became third bowler to take 7 wickets in debut Test for Pakistan
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने इस मैच में 7 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अबरार अहमद डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए।

अबरार से पहले यह 2 गेंदबाज कर चुके हैं ये कारनामा

अबरार से पहले पाकिस्तान के मोहम्मद नासिर ने 24 अक्टूबर 1969 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। उनके बाद मोहम्मद ज़ाहिद ने 18 नवंबर 1996 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे। अब अबरार अहमद इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। IND vs BAN: ‘उनका आत्मविश्वास चेहरे पर झलकता है’ दिनेश कार्तिक के मुताबिक ये खिलाड़ी बन सकता है अगला विराट कोहली

अबरार अहमद का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार है

आपको बता दें कि अबरार अहमद ने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें 26 की औसत से 76 विकेट ले चुके हैं। 40 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 और 2 बार 10 भी विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच का हाल

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड 281 रन बनाकर आल आउट हो गई है। इंग्लैंड के लिए बेन डकैत ने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। ओली पॉप ने भी 60 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई तीसरी बल्लेबाज फिफ्टी पूरी नहीं कर पाया। अंत में मार्क वुड ने बल्ले से तबाही मचाई और 36 रनों की तूफानी पारी खेली।
‘वाह क्या गेंद है’… Abrar Ahmed की गुगली पर गच्चा खा गए Ben Stokes …गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां, देखें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.