PAK vs ENG: ‘सर अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं…,’ नसीम शाह के पत्रकार को दिए जवाब से छूट गई हंसी
PAK vs ENG 1st Test Naseem Shah
नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच के पहले दिन जहां इंग्लैंड ने 506 रन ठोक रिकॉर्ड बनाया तो वहीं दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी कर ली। गेंदबाजों ने 657 रनों पर इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट कर दिया। जाहिद महमूद ने 4, नसीम शाह ने 3 और मोहम्मद अली ने 2 विकेट चटकाए वहीं हारिस रऊफ को एक विकेट मिला। हालांकि दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए 181 रन बना लिए।
डेड पिच पर खड़े हो रहे हैं सवाल
हालांकि इतने रन बनने के बाद रावलपिंडी की डेड पिच पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। यही सवाल पाकिस्तान के खिलाड़ियों, कोच और यहां तक कि पीसीबी अध्यक्ष तक से पूछे जा रहे हैं। इसी तरह का एक सवाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया।
Naseem Shah ने कहा- आप मुझे मारने के चक्कर में हैं
एक पत्रकार ने नसीम से कहा- ऐसी ही एक डेड विकेट फैसलाबाद में थी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली ने गेंद कराते हुए कहा था कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए तो क्या आप समझते हैं कि ये ऐसी विकेट थी? इस पर नसीम ने तुरंत उन्हें टोकते हुए ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी पत्रकारों की हंसी छूट गई। नसीम ने कहा- सर अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं? इस पर पत्रकार ने कहा- अल्लाह न करे। हालांकि पत्रकार को इस सवाल पर आयोजकों ने टोका तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा- मेरी टोपी देखकर ये न समझें, आप जब पैदा भी नहीं हुए होंगे, तबसे मैं स्पोर्ट्स जर्नलिज्म कर रहा हूं।
और पढ़िए - PAK vs ENG: इमाम उल हक ने टेस्ट में पूरे किए 1000 रन, तोड़ डाला बाबर आजम का रिकॉर्ड
एक दिन पहले पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने भी खराब पिच को वजह बताया था। दूसरे दिन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पिच की आलोचना करते हुए कहा- इस तरह के विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे नहीं हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.