TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

PAK vs BAN: क्या शाकिब अल हसन आउट थे ? थर्ड अंपायर भी फैसला देने में खा गए गच्चा…देखें Video

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों […]

PAK vs BAN Shakib AL Hasan out
PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसपर कई एक्सपर्ट्स खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान 11 ओवर में शादाब खान की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को ऑनफील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया, बांग्लादेशी कप्तान ने बिना देरी किए रिव्यू ले लिया। रिप्ले में भी साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बैट से लगी थी या नहीं। दरअसल शाकिब का बैट जिस समय जमीन से लगा उसी समय गेंद भी बैट के पास थी। अल्ट्रा एज में हलचल को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन से लगा। इस पर जमकर विवाद छिड़ गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गेंद बल्ले से टकराई है और बल्ला जमीन से लगा ही नहीं है क्योंकि बैट की परछाई भी नज़र आ रही है। वहीं इस मामले पर कई खिलाड़ी और कांमेट्रेटर लगातार ट्विटर पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं और अंपायर के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं। शाकिब अल हसन को आउट दिए जाने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा है कि ' शाकिब का बैट जमीन पर नहीं लगा है। ये बैट की परछाई से साफ हो सकता है। अल्ट्रा एज में स्पाइक किसी भी चीज की हो सकती है लेकिन गेंद बैट से टकराई है। उन्होंने ये भी कहा है कि बांग्लादेश को एक खराब अंपायरिंग निर्णय का शिकार होना पड़ा है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.