ODI World Cup 2023: PCB पर भड़का पाकिस्तान का ये दिग्गज, बोला- ‘भारत जाओ, अहमदाबाद में खेलो, फायदा मिलेगा’
ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का ऐलान कर दिया गया है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अपनी टीम भारत भेजने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। पीसीबी कह रहा है कि वो अपनी सरकार से मंजूरी लेने के बाद ही टीम को भारत भेजने का फैसला सुनाएगा। इसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बोर्ड के नखरों पर जमकर भड़ास निकाली है।
और पढ़िए – पाकिस्तान टीम नहीं बन पाएगी चैंपियन, इस भारतीय दिग्गज ने बताई बड़ी वजह
पाकिस्तान टीम को मिलेगा फायदा
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 'जब अहमदाबाद में दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा तो दबाव भारतीय टीम पर ज्यादा होगा। मैंने न्यूज चैनल और यूट्यूब पर सुना कि पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद और एक अन्य स्थान पर नहीं खेलना चाहता। क्यों नहीं? वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी का कार्यक्रम पाकिस्तान के लिए फायदेमंद है। अगर अहमदाबाद में सवा लाख लोग मैच देखने आएंगे तो दबाव पाकिस्तान पर नहीं बल्कि भारत पर होगा। अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप के लिए आए तब दबाव पाकिस्तान पर हो सकता है।'
ये कोई लोकल टूर्नामेंट नहीं है
बासित अली बोर्ड पर भड़ास निकालते हुए कहा कि 'मुझे नहीं पता कि लोग ये साधारण बात क्यों नहीं सोच सकते। अफगानिस्तान की टीम कमजोर है, लेकिन उसके पास अच्छी स्पिनर्स है। मगर जो भी कार्यक्रम तय होगा उसमें खेले। यह बकवास है। मैं लगातार सुन रहा हूं कि पाकिस्तान को अनुमति नहीं मिले। निश्चित ही उन्हें मिलेगी, क्योंकि यह कोई स्थानीय टूर्नामेंट नहीं बल्कि वर्ल्ड कप है।'
और पढ़िए – ‘एंटरटेनमेंट को बेवकूफी के साथ नहीं जोड़ सकते’ इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर माइकल वॉन ने किया तीखा प्रहार
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
दरअसल, भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर अभी कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान ने अपने मैचों के स्थान बदलने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने बाद में रिजेक्ट कर दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.