ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में आज दसवां मुकाबला खेला जाएगा. मकाबला बड़ा है, क्योंकि एक तरफ है ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ है साउथ अफ्रीका। दोनों टीमों के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अपने पहले मुकाबले में भारत से 6 विकेट से हार मिली थी। लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबला ही 102 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि आज मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या रह सकती है।
लखनऊ के मैदान पर दिख सकती है रनों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया को अगर ये मुकाबला अपने नाम करना है तो डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ को कमाल करना होगा। साथ में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का रोल अहम होगा। मुकाबला लखनऊ के मैदान पर है तो रनों की बारिश होगी। इसलिए बल्लेबाजों के ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका चाहेगा कि जीत की लय टूटने ना पाए।