ODI WC Qualifiers 2023: दिमुथ करुणारत्ने ने खेली शतकीय पारी, श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रनों से दी मात
ODI WC Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को श्रीलंका और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 133 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका अपने ग्रूप में टॉप पर पहुंच गई है।
श्रीलंका की जीत के हीरो ओपनर दिमुथ करुणारत्ने रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली और टीम को एक विशाल लक्ष्य की ओर ले गए। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने भी 5 विकेट झटके और मैच को जीत की ओर ले गए। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 325 रन बनाए। वहीं आयरलैंड की टीम इसके जवाब में 192 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका ने दिया विशाल लक्ष्य
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पथुम निसंका और दिमुध करुणारत्ने की जोड़ी ने शानदार शुरुआत कराई। उन्होंने कुल 48 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते गए लेकिन दिमुथ करुणारत्ने ने पारी को एक छोर से संभाले रखा और 103 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से मैक अडैर ने 4 विकेट झटके।
हसरंगा ने तोड़ी आयरलैंड की कमर
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में पारी लड़खड़ाने लग गई। टीम की ओर से सारे खिलाड़ियों ने आते है अटैक करने का सोचा लेकिन ये प्लान कारगर साबित नहीं हुआ। टीम की तरफ से कर्टिस कैंफर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने एक बार फिर से अपना जादू बिखेरा और 5 विकेट लेकर आयरलैंड की हालत खराब कर दी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.