NZ vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने धमाकेदार एंट्री मारी है। बुधवार को सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान की जीत के लिए लाखों फैंस दुआ कर रहे रहे थे। मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रही एक मिस्ट्री गर्ल की फोटो वायरल हो रही है।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: रोहित शर्मा मैच के लिए फिट, अक्षर पटेल की फॉर्म पर कप्तान ने दिया बड़ा बयान
मिस्ट्री गर्ल की क्यूटनेस पर फैंस फिदा
ट्विटर पर वायरल हो रही मिस्ट्री गर्ल की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं। उसकी फोटो तेजी से शेयर हो रही है। एक ट्वीटर यूजर ने इस मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है, जिसमें वह पाकिस्तान की जीत की दुआ करती दिख रही है। अब पाकिस्तान जब जीतकर फाइनल में पहुंच गई है तो इस पोस्ट पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं कि 'आखिरकार आपकी दुआ कबूल हुई।'
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। इस टारगेट को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर अंतिम ओवर में 5 गेंद बाकि रहते हासिल कर लिया। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। अंत में मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने जीत दिला दी।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें