NZ vs PAK: Daryl Mitchell ने ठोकी बैक टू बैक सेंचुरी, इस खास लिस्ट में बनाई जगह
Daryl Mitchell hit back to back centuries
NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने शानदार शतक लगाया। मिचेल ने लगातार दूसरे मैच में दूसरा शतक बनाया है। इस तरह बैक टू बैक सेंचुरी बनाकर उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए एक खास लिस्ट में जगह बना ली है।
इस लिस्ट में शामिल हुए मिचेल
डेरेल मिचेल न्यूजीलैंड की तरफ से लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से बैक टू बैक शतक लगाने का कारनामा कुछ ही बल्लेबाजों ने किया है। लेकिन मिचेल भी अब इस लिस्ट में शामिल हो हुए हैं। कीवी टीम की तरफ से अब तक इन बल्लेबाजों ने बैक टू बैक शतक लगाए हैं।
- केन विलियमसन
- रॉस टेलर
- मार्क ग्रेकबेथ
- डेरेल मिचेल
मिचेल ने खेली 129 रनों की पारी
डिरेल मिचेल ने आज आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। मिचेल ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 119 गेंदों में 129 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान डेरेल मिचेल ने 8 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। इस दौरान उनका औसत 108 का रहा। हालांकि 129 रनों के स्कोर पर वह नसीम शाह का शिकार बने।
पहले वनडे में भी लगाया था शतक
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में भी डेरेल मिचेल ने शानदार शतक लगाया। पहले वनडे में डेरेल मिचेल ने 115 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था। हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.