New Zealand Squad Announce for ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। न्यूजीलैंड बोर्ड ने इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वे एक-एक करके खिलाड़ियों का परिचय करा रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों का परिचय उनकी पत्नियां करवा रही थी तो कुछ का परिचय उनके परिजन करा रहे थे। जैसे ही क्रिकेटरों के नामों की घोषणा की तो प्रशंसकों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि हमारी विश्व कप 2023 के लिए घोषित टीम का परिचय उनके सबसे बड़े प्रशंसकों द्वारा किया गया। स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन की विश्व कप टीम के जरिए वापसी हुई है। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को भी टीम में जगह मिली है।
ये खिलाड़ी खेल रहे अपना चौथा विश्व कप
बता दें कि विलियम्सन आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। विलियम्सन के साथ ही तेज गेंदबाज टिम साउदी दोनों को अपने चैथे विश्व कप में शामिल होने के लिए नामित किया गया है। वहीं सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद मार्क चैपमैन को टीम में स्थान मिला है। इसके साथ ही 23 वर्षीय रचीन रविंद्र को भी टीम में जगह मिली है। रचीन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी। विश्व कप टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में टाॅम लैथम को चुना गया है।
क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है-