PAK vs ENG: Naseem Shah ने उखाड़ फेंका मिडिल स्टंप…आग उगलती गेंद पर Harry Brook चारों खाने चित
Naseem Shah clean bowled Harry Brook watch video
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन नसीम शाह ने एक खतरनाक गेंद फेंकी। इस गेंद ने बल्लेबाज हैरी ब्रूक के स्टंप उखाड़ दिए। गेंद इतनी सटीक और जबरदस्त थी कि बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया। आउट होने के बाद ब्रूक बेहद निराश नजर आए, क्योंकि वह शतक लगाने के करीब 87 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नसीम शाह ने उनके शतक बनाने का सपना तेज गेंद से चकनाचूर कर दिया।
रफ्तार से मात खा गए हैरी ब्रूक
दरअसल, हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 153 रनों की पारी खेली। वह दूसरी पारी में भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी नसीम शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया। नसीम शाह पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी का 35वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया। नसीम ने गुड लेंथ बॉल फेंकी, जो सीधा स्टंप में जा लगी। बल्लेबाज रफ्तार से मात खा गया और आउट हुआ।
और पढ़िए - IND vs BAN: मेहदी हसन का तूफान देख एलन डोनाल्ड की नसों में भरा रोमांच, डगआउट में खुशी से झूमे, देखें वीडियो
PAK vs ENG पहले टेस्ट में अब तक का हाल
रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 657 रन पर पहली पारी घोषित की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए। फिर इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई और 264 रन बनाए। फिलहाल पाकिस्तान दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 42 रन बना चुकी है। यहां से पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 301 रनों की दरकार है। क्रीज पर इमाम उल हक और सउद शकील डटे हुए हैं।
17 साल बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘हम इसके आदी…’, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
पाकिस्तान प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (c), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (wk), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.