MS Dhoni की क्लास: मैच के बाद चेन्नई के ‘कैप्टन कूल’ ने हैदराबाद के खिलाड़ियों को दिया ‘गुरु’ मंत्र, देखें वीडियो
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 29वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की यह इस सीजन में चौथी और लगातार दूसरी जीत थी। मैच जीतने के बाद जहां सीएसके के अन्य खिलाड़ी सेलिब्रेट कर रहे थे। वहीं टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें 'गुरु' मंत्र दे रहे थे। इस खूबसूरत मोमेंट का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
सभी खिलाड़ियों ने ध्यान से सुनी 'कैप्टन कूल' की बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा युवा खिलाड़ियों से चर्चा करते हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी ऐसा ही देखा गया। जब एसआरएच के युवा खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया।
इनमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक, आकाश त्यागी जैसे नाम शामिल रहे। इनसे धोनी ने काफी देर तक बात की। खिलाड़ियों के अलावा हैदराबाद के असिस्टेंट कोच हेमांग बदानी भी उनके पास खड़े थे। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर हैंडल ने खिलाड़ियों की धोनी से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें ये भी देखा जा सकता है कि सभी प्लेयर हाथ बांधकर ध्यान से महेंद्र सिंह धोनी की बातें सुन रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने भी धोनी से की थी चर्चा
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर युवा चेहरे होते हैं। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी धोनी से बात करते दिखे थे। वे लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे थे। लेकिन धोनी से चर्चा के बाद उन्होंने वापसी की और अगले ही मैच में 43 रनों की पारी खेली।
चेन्नई ने ऐसे दी हैदराबाद को मात
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले के बाद 45/1 का स्कोर बनाया। ठीक-ठाक शुरुआत के बाद हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। उनकी तरफ से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम मात्र 134 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई के ओपनर कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने पॉवरप्ले में ही 60 रन जोड़ डाले। बेहतरीन शुरुआत के बाद कॉनवे ने अर्धशतक लगाया और चेन्नई ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.