TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Most Runs in WTC 2021-23: जो रूट-बाबर आजम टॉप पर, जानिए कहां हैं भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत चार मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इंदौर में तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। जिसके बाद टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि भारत की निगाहें अगले मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह […]

Most Runs in WTC 2021-23
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत चार मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इंदौर में तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। जिसके बाद टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि भारत की निगाहें अगले मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। WTC के तहत अब चार मुकाबले और खेले जाएंगे। इसमें 8 मार्च को साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज, 9 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 9 मार्च को ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और 17 मार्च को न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच होने वाला मैच शामिल है।

जो रूट ने ठोके हैं सबसे ज्यादा रन

बहरहाल, अब तक के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का नाम सबसे ऊपर है। रूट ने अब तक WTC के 22 मैचों में 1915 रन ठोके हैं। इसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कब्जा है। बाबर ने 14 मैचों में 1527 रन जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर हैं। लाबुशेन ने अब तक 18 मैचों में 1443 रन ठोके हैं। उनके पास बाबर से आगे निकलने का मौका है। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं। ख्वाजा ने 15 मैचों में 1428 रन कूटे हैं। जबकि पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं। जिन्होंने 15 मैचों में 1285 रन बनाए हैं।
और पढ़िए - PSL 2023: खतरनाक गेंद नहीं झेल पाए Najibullah Zadran….Raees ने उखाड़ फेंका स्टंप
और पढ़िए - WPL 2023: ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी, यूपी वॉरियर्स ने अंतिम ओवर में जीता रोमांचक मैच, देखें वीडियो

कहां हैं भारतीय बल्लेबाज

इस लिस्ट में दूर-दूर तक भारतीय बल्लेबाज नजर नहीं आते। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज और एक्सीडेंट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत लिस्ट में 14वें स्थान पर हैं। पंत ने 12 मैचों में 868 रन बनाए हैं। पंत ने 2 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लिस्ट में 18वें स्थान पर हैं। पुजारा ने 15 मैचों में 845 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

29वें नंबर पर हैं विराट कोहली

वहीं विराट कोहली लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। कोहली ने 15 मैचों में 683 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं। श्रेयस अय्यर का नाम विराट कोहली के बाद 30वें स्थान पर है। अय्यर ने 9 मैचों में 666 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 31वें स्थान पर हैं। जिन्होंने 9 मैचों में 665 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 11 मैचों में 645 रन बनाकर 32वें और केएल राहुल 11 मैचों में 636 रन बनाकर 33वें स्थान पर काबिज हैं। कुल मिलाकर भारतीय टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल का रास्ता तय करना होगा। इसमें हर खिलाड़ी की भूमिका अहम होगी। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.