‘आपके प्यार और सपोर्ट की सख्त जरूरत है’, Mohammad Kaif ने किससे और क्यों की ये खास अपील?
Mohammad Kaif
Mohammad Kaif: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौर पर है। जहां उसने टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की। लेकिन टी20 में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती 2 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर सीरीज में 2-0 से बराबरी हासिल कर ली है। लगाातर दो मुकाबले हारने से भारतीय फैंस निराश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने फैंस से खास अपील की है।
मोहम्मद कैफ ने फैंस से की ये अपील
मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट में अपील करते हुए लिखा 'टीम इंडिया के खिलाफ कुछ भी ना बोलें और न ना ही कुछ लिखें। एकता दिखाएं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों में न बटें। रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना भी टूर्नामेंट में खेला है। इस बार विश्व कप घर आ रहा है। खिलाड़ियों को आप सब के सपोर्ट सख्त जरूरत है।'
और पढ़िए – इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी ने नाइजीरियन प्लेयर को पैर से ‘रौंदा’, रेफरी ने दिखाया रेड कार्ड
फैंस क्यों कर रहे भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना
दरअसल, अगले 3 महीने बाद भारत को अपने घर में विश्वकप खेलना है। लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। टी20 के बाद वनडे विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने वाली वेस्टइंडीज से भारत लगातार 2 मैच हार गई है। इसे लेकर फैंस गुस्सा हैं और खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं।
चोट से जूझ रही टीम इंडिया
वनडे विश्व कप सिर पर है और टीम इंडिया चोटों से जूझ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह लंबे समय से मैदान से दूर हैं और वापसी के लिए तैयारी में जुटे हैं। वर्ल्ड कप को देखते हुए इन खिलाड़ियों की सख्त जरूरत लग रही है, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में वेस्टइंडीज दौरे पर जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया वे उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए।
और पढ़िए – क्या सिर्फ भारतीय पिचों पर चलता है शुभमन गिल और सूर्यकुमार का बल्ला? आंकड़े से टीम इंडिया को टेंशन
टी20 सीरीज का हाल
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक निराश किया है। शुरुआती दो मैचों में भारत कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने हमें 4 रनों से हराया, जबकि दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.