TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

MLC 2023: ड्वेन ब्रावो ने खड़े-खड़े ठोका 106 मीटर का तूफानी छक्का, गेंदबाज रह गया हैरान, देखें

MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। 17 जुलाई को खेले गए लीग के पांचवे मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए। भले ही वह टीम को जीत नहीं दिला […]

MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। 17 जुलाई को खेले गए लीग के पांचवे मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए। भले ही वह टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने 106 मीटर का एक तूफानी छक्का भी लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) और टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट की (80) की शानदार पारी के दम पर 6 रन से अपने नाम किया।

एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ ठोका तूफानी छक्का

ड्वेन ब्रावो ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने 39 गेंदों पर 76 रन जड़ दिए। इस दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी इनिंग में 5 चौके 6 छक्के लगाए। उन्होंने सुपर किंग्स की इनिंग के 18वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ तूफानी छक्का ठोका। गेंदबाज ने तेज गति के साथ गेंद को पिच पर पटका था, जिस पर ब्रावो टूट पड़े और उन्होंने खड़े-खड़े हवाई फायर कर दिया। बॉल स्टेडियम में बाहर जा गिरी।

ब्रावो की टीम को 6 रनों से मिली हार

इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजाी का फैसला किया था। 20 ओवर में 163 रन रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 6 रनों से गंवा बैठी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.