मैच जल्दी खत्म करने का मूड बना चुके थे सूर्यकुमार यादव, धमाकेदार जीत के बाद नेहल वढेरा ने किया खुलासा
MI vs RCB Suryakumar Yadav Nehal Wadhera
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत 54वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी पर धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रन ठोके, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मिलकर जमकर तूफान मचाया। सूर्या ने 35 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन कूटे, तो वहीं नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में 52 रन ठोक अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही 6 विकेट से दमदार जीत दिला दी।
ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आया
इस शानदार जीत के बाद नेहल वढेरा ने कहा- ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आता है, पहले मैं नीचे बल्लेबाजी करता था। मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मैंने बैक-टू-बैक अर्द्धशतक बनाए। मैं अपने अर्धशतक से खुश हूं, लेकिन मैं इससे भी ज्यादा खुश हूं कि मेरी टीम जीत गई और मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
और पढ़िए – MI vs RCB: पहली गेंद पर छूटा डु प्लेसिस का कैच, सूर्या ने लगाई छक्कों की झड़ी, नेहल ने कार पर मारी बॉल, जानें...
सूर्या की बल्लेबाजी की नकल करने की कोशिश करता हूं
नेहल ने ये भी कहा कि मैं सूर्या की बल्लेबाजी की नकल करने की कोशिश करता हूं। नेहल बोले- मेरे अंदर यह विश्वास है कि अगर मैं अंत तक बल्लेबाजी करता रहा तो मैं टीम के लिए खेल खत्म कर सकता हूं। सूर्या भाई शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी हैं और मैं भी उनके कुछ शॉट्स की नकल करने की कोशिश करता हूं, लेकिन मैं नहीं कर पाता।
और पढ़िए – MI vs RCB: ‘मुझे नहीं पता कि अब अच्छा स्कोर क्या है’ 200 रनों का टार्गेट आसानी से चेज करने के बाद रोहित शर्मा...
हम खेल को जल्दी खत्म कर सकते हैं
नेहल ने सूर्यकुमार से मैच के बीच बातचीत का खुलासा कर कहा- जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं उससे बात कर रहा था और वह कह रहे थे- खेलते रहो, खेलते रहो। वह मुझे आत्मविश्वास दे रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा- अगर हम दोनों 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो खेल को जल्दी भी खत्म कर सकते हैं और हमने यही किया। पिछला मैच जो मैंने सीएसके के खिलाफ खेला था, मैंने स्कूप खेला था। पहले मैं नहीं खेलता था, सूर्य भाई की बल्लेबाजी देखकर मैंने भी उनसे सीखा और मैं बहुत खुश हूं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.