नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत 54वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी पर धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रन ठोके, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मिलकर जमकर तूफान मचाया। सूर्या ने 35 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन कूटे, तो वहीं नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में 52 रन ठोक अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही 6 विकेट से दमदार जीत दिला दी।
नेहल ने सूर्यकुमार से मैच के बीच बातचीत का खुलासा कर कहा- जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं उससे बात कर रहा था और वह कह रहे थे- खेलते रहो, खेलते रहो। वह मुझे आत्मविश्वास दे रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा- अगर हम दोनों 15वें-16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो खेल को जल्दी भी खत्म कर सकते हैं और हमने यही किया। पिछला मैच जो मैंने सीएसके के खिलाफ खेला था, मैंने स्कूप खेला था। पहले मैं नहीं खेलता था, सूर्य भाई की बल्लेबाजी देखकर मैंने भी उनसे सीखा और मैं बहुत खुश हूं।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें