MCL: पोलार्ड की कप्तानी में MI के लिए खेलेंगे बोल्ट, राशिद खान, पूरन जैसे कई दिग्गज, देखें पूरा स्क्वाड
Major League Cricket 2023 MI New York Players Squad
MCL T20: अमेरिका में 13 जुलाई से शुरू होने वाली मेजर क्रिकेट लीग की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने अपने कुछ अहम खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस टीम के लिए कीरोन पोलार्ड कप्तानी करते दिखेंगे। उनकी कप्तानी में दिग्गज तेज गेंदबाज राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खेलेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली इस टीम ने निकोलस पूरन, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस और जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे दिग्गजों को भी साइन किया है। डेविड विसे इस टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे।
पहले एमआई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं राशिद-राबाडा
राशिद खान और कगिसो रबाडा पहले भी एमआई की फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में ये दोनों एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। वहीं निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट भी इससे पहले इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिराट्स के लिए खेल चुके हैं।
एमआई न्यूयॉर्क का कोचिंग स्टॉफ
एमआई न्यूयॉर्क ने इस लीग के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन पीटरसन को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। जबकि श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कोच होंगे। वहीं जे अरुणकुमार और जेम्स पैमेंट बैटिंग और फील्डिंग कोच होंगे।
13 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट
मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी।
मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स (टेक्सास सुपर किंग्स)
- मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स)
- दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास)
- वाशिंगटन फ्रीडम
- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
एमआई न्यूयॉर्क का स्क्वाड
कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्प, डेवॉल्ड ब्रेविस, कगिसो रबाडा, डेविड वीजे, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नॉस्टुश केंजीगे, मोनंक पटेल, सर्बजीत लड्डा, शायान, जहांगीर, काइल फिलिप, साईदीप गमेश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.