TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

MCL 2023 Most Run: मेजर लीग क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने बल्ले से उगली आग, देखें लिस्ट

MLC 2023 Most Run: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का पहला संस्कारण अमेरिका में आयोजित किया गया है। इस लीग के पहले सीजन का खिताब एमआई न्यू यॉर्क ने जीता है। फाइनल मुकाबला सिएटल ओर्कास बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच हुआ, जिसमें कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस […]

MLC 2023 Most Run
MLC 2023 Most Run: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का पहला संस्कारण अमेरिका में आयोजित किया गया है। इस लीग के पहले सीजन का खिताब एमआई न्यू यॉर्क ने जीता है। फाइनल मुकाबला सिएटल ओर्कास बनाम एमआई न्यूयॉर्क के बीच हुआ, जिसमें कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस लीग में नेशनल टीम के 5 सितारों के बल्ले ने आग उगली है।

पूरन ने किया मेजर लीग क्रिकेट में कमाल

मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने एमआई के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 64.66 की औसत से 388 रन ठोक डाले। उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। पूरन का हाई स्कोर 137 रन नाबाद है, जो उन्होंने फाइनल मुकाबले में बनाया।

इन बल्लेबाजों ने भी दिखाया जलवा

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और डेवोन कॉनवे जैसे दिगग्ज शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 खेलने वाले टिम डेविड ने भी इस लीग में बल्ले से कमाल किया है। टिम डेविड के बल्ले से 8 मैचों में 209 रन निकले हैं।

मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  1. निकोलस पूरन ( MI NY) , 8 मैचों में 388 रन
  2. क्विंटन डी कॉक (SEA), 7 मैचों में 264 रन
  3. हेनिरिक क्लासेन (SEA), 7 मैचों में 235 रन
  4. डेवोन कॉन्वे (TSK), 7 मैचों में 221 रन
  5. टिम डेविड (MI NY) , 8 मैचों में 209 रन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.